किसान आंदोलन : देशभर में 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च-एसकेएम

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके अनशन को 48 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया गया है। 

सयुंक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के जिला और उप-मंडल स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर के अलावा अन्य वाहन और मोटरसाइकिल परेड भी निकाली जाएगी।

एसकेएम की तरफ से यह कदम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उठाया गया  है।  पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। किसानों की प्रमुख मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी शामिल है। एसकेएम की तरफ से रविवार को जारी किए गया बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत किसान संगठनों से बातचीत करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री की चुप्पी पर एसके एम का हमला

एसकेएम नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया तानाशाही और असंवेदनशील है। केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है और कॉर्पोरेट ताकतों के सामने घुटने टेक रही है। पीएम मोदी के अड़ियल रवैये के कारण सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भी किसान नेता की जान बचाने में असहाय हो गए हैं। यह सरकार किसानों को एमएसपी देने और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के बजाय कारोबारियों के हितों को प्राथमिकता दे रही है।

13 जनवरी को होगी एसकेएम की महत्वपूर्ण बैठक

वही, किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 15 जनवरी को पटियाला में होने वाली बैठक अब दो दिन पहले यानी 13 जनवरी को होगी। क्योंकि किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। बैठक में एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के साथ संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी।

राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति की प्रतियां जलाकर जताएंगे विरोध

13 जनवरी को होने वाली बैठक में इस बैठक में किसानों के आंदोलन को एकजुट करने और केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त लड़ाई पर फैसला लिया जाएगा। एसकेएम नेताओं ने यह भी कहा कि सभी राज्य समन्वय समितियां राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति (एनपीएफएएम) की प्रतियां जलाकर इसका विरोध करेंगी।

डल्लेवाल को बैठक के लिए दिया न्योता

डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए 15 जनवरी को पटियाला में होने वाली बैठक को स्थगित कर 13 जनवरी को बुलाया गया है। एसकेएम के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी पहुंचकर डल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया। एसकेएम ने देशभर के किसानों से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने और अपने हक की आवाज बुलंद करने की अपील की है।

किसानों की मुख्य मांगें 

  • एमएसपी पर कानून लागू करें
  • राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति (एनपीएफएएम) को वापस लें
  • किसानों और मजदूरों के लिए कर्ज माफी योजना लागू करें
  • बिजली का निजीकरण न हो और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
  • 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की व्यवस्था करें
  • जमीन अधिग्रहण कानून (एलएआरआर 2013) को लागू करें

Share This Article
Leave a comment