अखंड केसरी ब्यूरो :-प्रदेश में नवनिर्वाचित पांच सांसदों ने अपना विधायक पद छोड़ दिया है। खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंप दिया। इससे पहले प्रदेश से चार नवनिर्वाचित सांसद दौसा से मुरारी लाल मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, चौरासी से राजकुमार रोत और देवली-उनियारा से हरीश मीना इस्तीफा दे चुके हैं। इसी कड़ी में आज हनुमान बेनीवाल ने भी इस्तीफा दे दिया। विधायको से सांसद निर्वाचित होने से खाली हुई सीटों पर अब विधानसभा के उप चुनाव होंगे। गौरतलब है कि हाल ही हुए लोक सभा चुनाव मैं दौसा से मुरारी लाल मीणा, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, नागौर से हनुमान बेनीवाल, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा तथा बांसवाड़ा से राजकुमार रोत सांसद निर्वाचित हुए हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायकों की ओर से दिये गये इस्तीफे मंजूर कर लिये हैं। राज्य विधानसभा की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है।


