टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर, बीच सड़क राहुल द्रविड़ का फूटा गुस्सा

Rahul Dravid car accident: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार को लोडिंग ऑटो ने बेंगलुरु में टक्कर मार दी। इसके बाद द्रविड़ ऑटो ड्राइवर पर भड़क गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में एक हादसे का शिकार हो गए। द्रविड़ की कार को लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी। ये वाकया मंगलवार शाम को हुआ। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर के बाद द्रविड़ गुस्से में नजर आ रहे हैं और ऑटो ड्राइवर से उनकी नोंकझोंक हो रही। ये अबतक साफ नहीं हुआ है कि जब ये हादसा हुआ, तब द्रविड़ खुद कार चला रहे थे या नहीं।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना बेंगलुरु के व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई। सूत्रों ने बताया कि जब यह घटना हुई, उस समय द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की तरफ जा रहे थे।

ऑटो ड्राइवर ने कथित तौर पर उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब वह ट्रैफिक में फंसी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ ने घटनास्थल से निकलने से पहले ऑटो चालक का नंबर नोट कर लिया था। घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

इस हादसे की वजह से द्रविड़ की कार में पीछे की तरफ डेंट आ गया। इससे वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और ऑटो ड्राइवर की जमकर क्लास लगाई और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मोबाइल नंबर भी नोट कर लिया। अभी तक इस मामले में कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई है। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में न तो द्रविड़ और न ही ऑटो ड्राइवर को किसी तरह की चोट आई।

बता दें कि राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यकाल पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था। द्रविड़ के कोच रहते भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता था।

Share This Article
Leave a comment