अखंड केसरी ब्यूरो :-प्रयागराज के महाकुंभ में संगम तट पर भीड़ बेकाबू हो गई। अचानक भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अफरा-तफरी के बीच प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होते देख अखाड़ों ने शाही स्नान रद्द कर दिया। हालांकि प्रशासन हालात काबू में बता रहा है, लेकिन श्रद्धालु अब भी संगम स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। महाकुंभ भगदड़ को देखते हुए प्रयागराज: महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द किया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने दी इस पर महत्वपूर्ण जानकारी।


