गोविंदा ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया, दुर्घटना से बचने पर व्यक्त किया आभार**

अखंड केसरी ब्यूरो :-बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार गोविंदा ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश स्थित माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर मां के चरणों में शीश नवाया और विधिवत पूजा-अर्चना की। हाल ही में एक दुर्घटना के दौरान गोविंदा को पैर में गोली लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद वह माता की कृपा से सकुशल बच गए। इस अवसर पर गोविंदा ने मंदिर परिसर में मां की पावन पिंडी के दर्शन किए और मंदिर के भव्य परिसर का अवलोकन किया। जैसे ही सुपरस्टार गोविंदा के दर्शन की खबर फैली, उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। गोविंदा ने अपने बयान में कहा कि वह माता रानी की असीम कृपा से उस बड़े हादसे से उबर पाए और इसके लिए वह मां का आभार व्यक्त करने विशेष रूप से यहां आए हैं। उन्होंने माता के चरणों में सर्वत्र सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना भी की। इस मौके पर पुजारियों ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और उन्हें माता रानी के आशीर्वाद का स्मृति चिह्न भी भेंट किया। गोविंदा के इस भावुक श्रद्धा भाव ने उनके प्रशंसकों के दिलों को छू लिया, और हर कोई उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए माता रानी का आभार प्रकट करता नजर आया।

Share This Article
Leave a comment