अखंड केसरी ब्यूरो: पिछले लगभग 5 महीने से बंद पड़े हरियाणा पंजाब की सीमा पर लगते शंभू बॉर्डर बंद पड़ा है, जिसे खुलवाने की मांग इन दिनो उठने लगी है। बॉर्डर खुलवाने के लिए हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट के वकील ने जनहित याचिका दायर की है जिसमें किसानों को भी पार्टी बनाया गया है। वासु ने मांग करते हुए कहा कि जब तक याचिका पर सुनवाई नहीं होती तब तक इमर्जेंसी में जाने वाले यात्रियों के लिए एक लेन को खोला जाए।
किसान आंदोलन 2 की शुरुआत से ही हरियाणा पंजाब की सीमा पर बने अंबाला के नजदीक शंभू बॉर्डर पर कई लेयर्स की बैरिगेटिंग कर बॉर्डर बंद किया गया है। लगभग 5 महीने से बंद पड़े इस बॉर्डर का असर अब आम जन जीवन पर देखने को मिल रहा है, अम्बाला के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया है। बंद पड़े इस बॉर्डर को खुलवा के लिए हाइ कोर्ट के वकील वासु शांडिल्य द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एडवोकेट वासु ने बताया की पिछले कई महीनों से बॉर्डर बंद पड़ा है जिसकी बदौलत आने वाले दिनों में अंबाला भूखमरी का शिकार हो जाएगा। व्यापारियों के पास वर्कर्स को देने के लिए सैलरी नहीं है। वासु ने ये मांग की है जब तक इस याचिका पर सुनवाई नहीं होती तब तक एक टेंपरेरी रास्ता मरीजों और उन लोगो के लिए खोला जाए जिन्हें इमरजेंसी में कही जाना हो।


