हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश बर्फबारी का दौर जारी, दो एन एच सहित 211 सड़कें यातायात के लिए बाधित

27 फरवरी:- शिमला- हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से भारी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर चल रहा है जबकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो रही है। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को भारी बर्फबारी-बारिश से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और 211 सड़कों पर यातायात बंद रहा। लाहौल में एक फीट तक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है। शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में हिमपात और अधिकांश जिलों में मंगलवार रात और बुधवार को बारिश से सूबे में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज वीरवार व शुक्रवार को भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share This Article
Leave a comment