अखंड केसरी ब्यूरो :-पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रिवालसर स्थित माता नैणा देवी के जगराते में भाग लेते हुए सनातन धर्म की मजबूती पर जोर दिया। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित इस जगराते में ठाकुर ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विधिवत पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हिंदू धर्म के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, जिन्हें पार करने के लिए सनातन धर्म को और अधिक ताकत देने की आवश्यकता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में समाज और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों में कमी आ रही है, जिसे हमें पहचानने और सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमें हमारी समृद्ध संस्कृति और आस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम होते हैं। ठाकुर ने माता नैणा देवी मंदिर की भव्यता की सराहना की और कहा कि यह मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने मंदिर कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हमारे धर्म और संस्कृति को संजोए रखने में मददगार साबित होते हैं।
ठाकुर ने कहा कि हमें अपने देवी-देवताओं और इष्ट के प्रति भक्ति, आदर, सम्मान और समर्पण का भाव बनाए रखना चाहिए। यही भावनाएं हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं और हमारी संस्कृति को सहेजने में सहायक होती हैं। इस मौके पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रियन्ता शर्मा सहित मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने माता नैणा देवी से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की।


