अखंड केसरी ब्यूरो :-हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बढ़ती गर्मी की वजह से जंगल धधक रहे हैं । गर्मियों की शुरुआत के बाद से इस बार राज्य में जंगलों में आग लगने की एक हज़ार से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में बार–बार आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं। बुधवार को हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग लगने की 25 घटनाएं सामने आईं, जिसमें करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिमला के टूटी कंडी इलाके में स्थित एक जंगल में भीषण आग लग गई जो एक सरकारी इमारत तक पहुंच गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। हमीरपुर में भी जंगल की आग में मुख्य पंप हाउस क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। शहर के हीरानगर जलाशय से 50,000 से अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति होती है जो अगले दो दिन तक बाधित रह सकती है। हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजीव कुमार का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। साथ ही, जंगल में जलती सिगरेट फेंकने और विभिन्न उद्देश्यों के लिए आग जलाने जैसी गतिविधियां भी इसका बड़ा कारण हैं।


