अखंड केसरी ब्यूरो:-गुरदासपुर जिले के कस्बा दोरांगला में स्थित काली माता मंदिर और जंडियाल महाजन बिरादरी के देवस्थान बाबा सहज नाथ जी दरबार में अचानक भयानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मंदिर के संकरे गली में स्थित होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मंदिर के पुजारी ने लोगों को सतर्क किया, और आसपास के युवाओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग के दौरान मंदिर में एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के घरों के लोग भी सहम गए। मौके पर पहुंचे थाना दोरांगला के प्रभारी दविंदर शर्मा ने तुरंत बिजली का कनेक्शन कटवाया, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली। हालांकि, इस हादसे में मंदिर परिसर का अधिकांश सामान, जैसे एलईडी, एसी, और अन्य वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।
लेकिन इस विनाशकारी घटना के बीच एक अद्भुत चमत्कार भी देखने को मिला। आग से मंदिर का लगभग सारा सामान जल गया, परंतु बाबा सहज नाथ जी की मूर्ति को कोई आंच नहीं आई। इस चमत्कार ने श्रद्धालुओं को अचंभित कर दिया और आसपास के लोग इसे देखकर भावुक हो गए। मंदिर के इस चमत्कार ने लोगों की आस्था को और मजबूत किया है, खासकर उन महिलाओं की जो इस घटना को देखकर भावुक हो उठीं।
मंदिर में आग लगने की सूचना पाकर आम आदमी पार्टी के दीनानगर के हलका इंचार्ज शमशेर सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि सरकार से मुआवजे की मांग की जाएगी ताकि इस हादसे से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। वहीं, स्थानीय युवाओं ने भी अपनी सूझबूझ और साहस के बल पर आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


