अखंड केसरी ब्यूरो :-गुमला: पंजाब पुलिस की टीम ने गुमला पुलिस कि सहायता से गुरुवार की देर रात्रि अफीम के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार की है। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमल सिंह के द्वारा पंजाब से 66 किलो अफीम खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि पंजाब में अफीम के अवैध कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसकी निशानदेही पर गुमला से कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस ने गुमला के सहयोग से शहर से सटे बाईपास रोड में स्थित होटल सेलिब्रेशन इन के मालिक कमल सिंह को अफ़ीम के कारोबार में संलिप्त पाए जाने के बाद गिरफ्तार की है । गिरफ्तार करोबारी पहले भी नशे के कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है।


