जालंधर: जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है, और इसमें केवल तीन दिन बचे हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं और विरोधियों पर निशाना साध रही हैं। इसी बीच आज जालंधर के प्रेस क्लब में पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जालंधर के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें छह पन्नों का कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। रिंकू ने चन्नी को 5 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भी दिया है।
रिंकू ने कहा कि उनके पिता के बाद उनका परिवार वेस्ट हलके की सेवा कर रहा है। वह चाहे विधायक रहे हों या सांसद, उनका मकसद हमेशा जालंधर के लोगों की सेवा करना रहा है। उन्होंने बताया कि जालंधर से सांसद चुने जाने पर उन्होंने पूर्व सीएम चन्नी को बधाई दी थी और फोन पर बात की थी। उन्हें दुख है कि अब चन्नी उन पर अपने इलाके में दड़ा सट्टा करवाने का आरोप लगा रहे हैं। रिंकू ने कहा कि वह अच्छे परिवार से हैं और उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया जिसमें चन्नी उन पर आरोप लगा रहे थे। रिंकू ने कहा कि उनका परिवार बहुत आहत है कि चन्नी ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब वह कांग्रेस में थे तो चन्नी उनकी तारीफ करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि सांसद चन्नी ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। रिंकू ने बताया कि उन्होंने जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेजा है और अब या तो चन्नी उन पर लगाए आरोपों का जवाब दें या फिर माफी मांगे।


