इंस्टाग्राम यूजर्स परेशान: अकाउंट्स हुए Logout; नहीं खुल रहा एप, भारत समेत दुनियाभर के हज़ारों यूज़र प्रभावित

Instagram down: इंस्टाग्राम इस समय आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे भारत समेत दुनियाभर के हज़ारों यूज़र प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण यूजर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

इंस्टाग्राम इस समय आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे भारत समेत दुनियाभर के हज़ारों यूज़र प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या के कारण यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और न हीं वह इंस्टा को खोल पा रहे हैं। जिसके चलते कई यूजर्स ने Downdetector नामक एक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें, डाउनडिटेक्टर एक लोकप्रिय ऑनलाइन आउटेज मॉनिटरिंग साइट है। Downdetector पर अब तक 1,500 से ज़्यादा यूज़र ने इंस्टाग्राम डाउन की समस्याओं को लेकर रिपोर्ट की है। प्रभावित लोगों में से 70 प्रतिशत ने ऐप के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की, जबकि 16 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की समस्या की रिपोर्ट की, और 14% अपने अकाउंट में लॉग इन करने में असमर्थ थे।

इस समस्या के कारण यूजर्स काफी निराश है। वहीं, कुछ उपयोगकर्ता इंस्टाग्राम में आई इस दिक्कत को लेकर कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स के लिए यह एप सही से काम कर रहा है। एप का फीड रिफ्रेश हो रहा है, लेकिन उन्हें भी किछ घंटे पुराने पोस्ट दिख रहे हैं। फिलहाल मेटा ने इस इंस्टाग्राम के सर्वर में आ रही समस्या को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

यूजर्स द्वारा की गई शिकायतें

  • इंस्टाग्राम हमेशा डाउन क्यों रहता है
  • इंस्टाग्राम डाउन है, मैं म्यूजिक फीचर का उपयोग नहीं कर सकता
  • शायद अगर मैं दिखावा करूँ कि मुझे इंस्टाग्राम की परवाह नहीं है तो यह बंद हो जाएगा
  • जब आपको एहसास होगा कि दूसरे लोगों को भी इंस्टाग्राम से आपकी ही तरह परेशानी है
  • नहीं दोस्तों, आपके पास वायरस नहीं है, इंस्टाग्राम डाउन है #instagram
  • यदि आप यहां जांच करने के लिए आए हैं, तो हां इंस्टाग्राम डाउन है/इसमें बग है
  • #इंस्टाग्राम #डाउन
  • क्या किसी अन्य को भी ऐप खोलने और अपने खाते को देखने पर ऐप से बाहर निकाल दिया गया है और यह आपको बताता है कि कोई बग है या यह सिर्फ मेरे साथ हुआ है?
  • क्या किसी और को भी इंस्टाग्राम से परेशानी हो रही है? जैसे, ऐप बंद हो रहा है और कह रहा है कि इसमें बग है!!!
  • ऐसा लगता है कि कई उपयोगकर्ताओं के लिए #instagram डाउन हो गया है। ऐप खोलने पर यह क्रैश हो जाता है।
  • क्या इंस्टाग्राम डाउन है या कुछ और? जब भी मैं अपनी स्टोरी पर कुछ पोस्ट करता हूँ तो वह काम नहीं करता

अक्टूबर में भी एप हुआ था ठप 

ऐसा पहली बार नहीं कि इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कत आई हूं। कंपनी के आउटेज सर्विस को लेकर पहली भी कई बार यूजर्स को इसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी Instagram और Facebook के सर्वर में दिक्कत आई थी। इससे दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं को भारी समस्याएं उठानी पड़ी थी। बता दें, एंटरटेनमेंट एप के तौर पर इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। जिसके चलते लाखों-करोड़ों यूजर्स आउटेज सर्वर की समस्या से सीधे प्रभावित होते हैं।

Share This Article
Leave a comment