बिहार के स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद यादव के 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए कहा, “वंश के दंश से बचने के लिए लालू यादव आजीवन ‘सुप्रीमो’ की कुर्सी पर चिपके रहेंगे। दरअसल, राजद पर उत्तराधिकार और कब्जे को लेकर राजद परिवार के अंदरखाने में भीषण द्वंद्व तथा घात-प्रतिघात है।”
07 जुलाई, पटना:- स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि वंश के दंश से बचने के लिए लालू यादव आजीवन राजद सुप्रीमो की कुर्सी से चिपके रहेंगे। दरअसल, राजद पर उत्तराधिकार और कब्जे को लेकर राजद परिवार के अंदरखाने में भीषण द्वंद्व तथा घात-प्रतिघात है।
उन्होंने कहा कि बेटों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के उत्तराधिकार को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटियां भी पीछे नहीं रहने वाली हैं। हकीकत यह है कि राजद किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह लालू परिवार की “प्राइवेट प्रॉपर्टी” है। इसलिए, राजद के गठन के 29वें वर्ष में भी पार्टी को लालू यादव के अलावा कोई अन्य राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं मिल पाया है।
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी परिवार के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन पाएगा, इसकी उम्मीद न के बराबर है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों की प्रतिक्रियाएं इसी ओर इशारा करती है। आने वाले दिनों में यह जंग और तीखा हो, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।


