लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें लिखा गया है कि जो कोई भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करता है, उसे तैयार रहना चाहिए।
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ होने की संभावना जताई जा रही थी। इस बात की पुष्टि अब खुद बिश्नोई गैंग ने कर दी है। फेसबुक पर साझा किए गए एक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। इतना ही नहीं गैंग ने अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें लिखा गया है कि ओम, जय श्री राम, जय भारत, मैं जीवन का सार समझता हूं, और धन और शरीर को धूल मानता हूं। मैंने केवल वही किया जो सही था, दोस्ती के कर्तव्य का सम्मान करते हुए। पोस्ट में आगे सलमान खान को धमकी देते हुए गैंग के सदस्य ने लिखा, ‘सलमान खान, हम यह युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन आपने हमारे भाई की जान ले ली।
आज बाबा सिद्दीकी की शालीनता का पूल बंद हो गया है या एक समय वह दाऊद के साथ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत था। उनकी मौत का कारण बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग में दाऊद और अनुज थापन से उनके संबंध थे।’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘हमारी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हालांकि, जो कोई भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करता है, उसे तैयार रहना चाहिए। अगर कोई हमारे किसी भाई को मरवाता है, तो हम जवाब देंगे। हम कभी पहले वार नहीं करते। जय श्री राम, जय भारत, शहीदों को सलाम।’ बता दें कि पोस्ट के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि वे इसकी प्रामाणिकता की जांच कर रही है।


