Live Updates: आज फिर शंभु बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा 101 किसानों का जत्था, अंबाला में इंटरनेट बंद

शंभू बॉर्डर से किसान आज फिर दिल्ली की ओर कूच करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले किसानों को दो बार रोका जा चुका है। आज भी उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल बॉर्डर पर तैनात है। वहीं अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है।

Shambhu Border Farmers Delhi March Live Updates: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आज फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में कूच करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, इससे पहले दो बार किसानों को वापस भेजा जा चुका है। वहीं शनिवार को भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, किसानों के नेता ने सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि शनिवार को 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को लग रहा होगा कि किसान बॉर्डर पार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, किसान सरकार को ये बता देना चाहते हैं कि 101 किसानों का जो टकराव अर्धसैनिक बलों के साथ हो रहा है। इसकी आवाज पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है। अब देखना होगा कि किसानों का आज का प्रयास सफल हो पाता है या आज फिर उन्हें पुलिस बल प्रयोग कर रोक दिया जाएगा।

अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बैन

अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बैन को 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। 12 गांव में इंटरनेट सेवाएं 14 दिसंबर सुबह 6 बजे से लेकर 17 दिसंबर रात 11.59 बजे तक बंद रहेंगी। यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा की ओर से जारी किया गया है। इन गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांव शामिल है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक 

वहीं खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक होती जा रही है। उनके स्वास्थ्य की जांच लगातार डॉक्टरों की टीम कर रही है। खबरों की मानें, तो डॉक्टरों की टीम का कहना है कि डल्लेवाल को कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। यह एक तरह का साइलेंट अटैक हो सकता है। वहीं उनकी किडनी भी फेल हो सकती है। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी है।

Share This Article
Leave a comment