अखंड केसरी (जीवन भास्कर):- भगवान शिव महाकाल की असीम कृपा और आशीर्वाद से आज का अनुष्ठान रुद्र सेना संगठन पंजाब की ओर से माघ मास की मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाकाल मंदिर, किशनपुरा श्मशान घाट, जालंधर में 574वां महा रुद्राभिषेक अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। यह दिव्य आयोजन संध्या 5 बजे से 7 बजे तक संपन्न होगा, जिसमें रुद्राभिषेक के यजमान प्रशांत शर्मा, विक्रांत शर्मा और दयाल बाबा ,मोहित शर्मा लड्डू विशेष रूप से पूजा-अर्चना में भाग लेंगे। वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चारण के साथ इस पूजन विधि को पंडित राम मिश्रा जी द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। यह आयोजन शिवभक्तों के लिए एक विशेष अवसर होगा, जिसमें वे भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
इस पावन आयोजन में भक्तों की बड़ी संख्या भाग लेने के लिए मंदिर परिसर में जुटेगी। इसमें अवतार, दाना, मोहित, काली, मधुकर, लड्डी, दीपक, मोनू साई, मणि, अमन कालेर, मनीष चंदर, अनिल शर्मा (जीएम), बिल्ला, कर्ता राम और कुलदीप जैसे कई श्रद्धालु भी रुद्राभिषेक में भाग लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करेंगे। भक्तगण भगवान शिव से अपने परिवार, समाज और समस्त मानवता की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।
मंदिर का वातावरण इस दौरान अत्यंत दिव्य और भक्ति से परिपूर्ण रहेगा। शिवभक्ति के मधुर भजन-कीर्तन और “हर हर महादेव” तथा “जय महाकाल” के गगनभेदी जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठेगा। यह आयोजन न केवल भक्तों को भगवान शिव की महिमा और कृपा का अनुभव कराएगा, बल्कि उनके विश्वास और आस्था को भी और गहरा करेगा।
आयोजन के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें भक्त बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लेंगे। यह दिव्य आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का प्रतीक बनकर उनके हृदय में एक अमिट छाप छोड़ेगा।


