Tamil Nadu: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद 2 डिब्बों में आग लग गई और 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
तमिलनाडु में शुक्रवार (11 अक्टूबर) की रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद 2 डिब्बों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन क्रमांक 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस रात में 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में 6 बोगी पटरी से उतर गई हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है। हादसे के बाद 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई है, जिसमें कुछ यात्री घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त बागमती एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके बाद ट्रेन लूप/लाइन में प्रवेश कर गई और मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान 3 कोचों में आग लग गई और 6 कोच पटरी से उतर गये। इसके कारण पटरी पर अप/डाउन मूवमेंट प्रभावित हुआ है। साथ ही ट्रेन इंजन से लगे पार्सल वैन में आग लगने की सूचना है। हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना किया गया है। दक्षिणी रेलवे चेन्नई के डीआरएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
तमिलनाडु में इस हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन दो नंबरों 04425354151, 04424354995 पर कोई भी फोन करके घटना के बारे में जानकारी ले सकता है। वहीं रेलवे ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
2024 में कब-कब हुए रेल हादसे
साल 2024 में यह रेल हादसा कोई पहला नहीं है। इस हादसे से पहले भी कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। 2024 के बड़े रेल हादसों के बारे में आपको बता रहे हैं।
17 फरवरी 2024: दिल्ली के सराय रोहिल्ला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें 1 आदमी की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में रेल सेवाएं कई घंटों तक बाधित रही है।
10 मार्च 2024: विशाखापत्तनम-भवानीपटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) का इंजन कोट्टवालसा रेलवे स्टेशन के पास डाउनलाइन लूप से निकलते वक्त पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
18 मार्च 2024: साबरमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें कई यात्री घायल हुए। घटना सिग्नल फेल्योर और ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन में कमी के चलते हुई थी।
2 जून 2024: पंजाब में लुधियाना-अंबाला मुख्य लाइन पर 2 मालगाड़ी टकरा गईं, जिसमें 2 लोको पायलट घायल हो गए। घटना के बाद घंटों तक यातायात बाधित रहा।
17 जून 2024: मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
18 जुलाई 2024: यूपी में गोंडा-मनकापुर क्षेत्र में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।
30 जुलाई 2024: झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के पटरी से उतरने की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
31 जुलाई 2024: पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन माल ढुलाई में भारी दिक्कत आई थी।


