देशभर में फिर मनी दीपावली: घर-आंगन और मकान-दुकान में जली ‘राम ज्योति’

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के उपरांत ‘राम ज्योति’ जलाकर रामनगरी समेत देशभर में दीपावली मनाई गई। शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई। इसके साथ ही रामभक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की। लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी प्रकट की। अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन हुई। रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए गए।
After pran pratishtha ceremony in Ayodhya Diwali was celebrated again across country.

दीपोत्सव पर जगमगाये घाट, घर-आंगन हुए रोशन
प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने घरों में दीप जलाए। घाटों पर जले दीये अलौकिक छटा बिखेरते नजर आए, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। सरयू के तट पर शाम के समय विधिवत आरती की गई। इस दौरान लोगों ने राम नाम का दीया जलाकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के पुर्नआगमन पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया। हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक समेत विभिन्न स्थानों पर दीये जलाए गए।
After pran pratishtha ceremony in Ayodhya Diwali was celebrated again across country.
तारों की भांति टिमटिमा रहे दीये
दीपोत्सव पर सरयू घाट पर दीयों को आकर्षक ढंग पंक्तिबद्ध सजाया गया, जिन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानों धरती पर तारे जगमगा रहे हों। सैकड़ों दीयों की रोशनी के आगे बिजली से चलने वाले बल्ब, स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी भी फीकी नजर आई।
दीपोत्सव के बाद लेजर शो का हुआ आयोजन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दीपोत्सव के मनाया गया। इसके बाद श्रीराम मंदिर में भगवान राम का चित्रण करने वाला भव्य लेजर और लाइट शो का आयोजन हुआ। जिसकी रंगबिरंगी रोशनी से न सिर्फ रामलला का मंदिर बल्कि पूरा परिसर जगमगा उठा। लेजर शो के इंद्र धनुषी रंगों की आभा देखते ही बनी।
Share This Article
Leave a comment