अखंड केसरी ब्यूरो :-दीपावली पर्व को लेकर मथुरा सहित बृजमण्डल के श्रीकृष्ण जन्मभूमि,द्वारिकाधीश मंदिर वृन्दाबन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर, अक्षय पात्र के चन्द्रोदय मंदिर सहित राधा दामोदर मंदिर,इस्कॉन मंदिर,प्रियकांतजू मंदिर,बरसाना की राधारानी जी मंदिर सहित प्रमुख मंदिर रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग है। समाज सेवी अनूप शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा साँसद हेमा मालिनी के प्रयासो से सम्पूर्ण बृज मंडल में दीपोत्सव पर्व दीपावली पर हर जगह लक्ष्मी-गणेश का पूजन होता है। यहां अक्षयपात्र स्थित चंद्रोदय मंदिर के सेवायत ने बताया कि रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग है यहां देशी-विदेशी पर्यटक श्रद्वालु दिपोतस्व मना रहे है।


