रेलवे के आधुनिकीकरण में बड़ी छलांग: आरसीएफ कपूरथला में वंदे भारत और अमृत भारत कोचों का निर्माण, मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का दौरा

अखंड केसरी ब्यूरो:-रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) ने भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नए मानकों की स्थापना की है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने पहले दौरे पर आरसीएफ कपूरथला में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि फैक्ट्री में अमृत भारत कोच, वंदे भारत, वंदे मेट्रो जैसी अत्याधुनिक ट्रेन सेटों का निर्माण हो रहा है, जो भारतीय रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं। अमृत भारत कोच को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, बेहतर एलईडी लाइटिंग, अग्नि शमन प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि वंदे भारत और वंदे मेट्रो ट्रेनें देश की हाई-स्पीड रेल यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जो कम दूरी की इंटरसिटी यात्रा के लिए आदर्श हैं। साथ ही, जम्मू-बारामूला रेलवे लाइन को जोड़ने वाली उदहमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर भी चर्चा की गई, जहां आरसीएफ ने ठंडे मौसम के लिए विशेष कोच तैयार किए हैं।

इसके अलावा, आरसीएफ ने 160 किमी प्रति घंटे की सुरक्षित गति वाले स्वयंचालित दुर्घटना राहत वाहन और 130 किमी प्रति घंटे की सुरक्षित गति वाली स्वयंचालित इंडक्शन कार के निर्माण की जिम्मेदारी भी ली है। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि आरसीएफ को कालका-शिमला टॉय ट्रेन के लिए नैरो गेज कोच बनाने की परियोजना भी सौंपी गई है, जो हिमाचल प्रदेश के सुंदर दृश्य दिखाने में मदद करेगी। उन्होंने आरसीएफ के सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि फैक्ट्री जल्द ही 50,000वें कोच के निर्माण का लक्ष्य हासिल करेगी, जो भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Share This Article
Leave a comment