मोदी सरकार का किसानों को तोहफा

अखंड केसरी ब्यूरो :-नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक पूरी तरह से किसानों को समर्पित रही। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन को बढ़ाने का ऐलान किया गया, जिससे देशभर के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। बीते वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में फर्टिलाइजर की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि बढ़ी हुई कीमतों का बोझ किसानों पर न पड़े। इसके लिए सरकार ने सब्सिडी का प्रावधान किया है। इसके साथ ही डीएपी जैसे प्रमुख खाद की देशभर में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इन फैसलों से स्पष्ट है कि 2025 की शुरुआत किसानों के कल्याण और उनके विकास के लिए नई उम्मीदें लेकर आई है। मोदी सरकार के ये कदम किसानों की आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

Share This Article
Leave a comment