देश के पूर्वोत्तर-पश्चिमी राज्यों के कई हिस्सों में पहुंचा मानसून, IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना

अखंड केसरी ब्यूरो :-देश के कई राज्यों में मानसून पूरे तरीके से पहुंच चुका है, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिन के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 30 जून तक पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 28-30 जून के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे की बात की जाये तो दक्षिण भारत के अंधिकाश हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और पश्चिम भारत में भारत बारिश हुई है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों को अभी भी बारिश का इंतजार है। इन राज्यों में लोगों को अभी भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन इलाकों में 28 जून को भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Share This Article
Leave a comment