अखंड केसरी ब्यूरो :- हाथरस जनपद से एक दुःखद खबर आई है। यहां एक सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे 27 से ज्यादा लोगों की भगदड़ में मौत हो गई। मृतकों में 19 महिलाएं भी शामिल है। जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।


