Cyber Crime के खिलाफ नई पहल: गृह मंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा को मज़बूती देने के लिए नए उपायों की शुरुआत की

Cyber Crime

नई दिल्ली:- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में I4C के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया और साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कई प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने साइबर धोखाधड़ी न्यूनीकरण केंद्र (CFMC) और समन्वय प्लेटफॉर्म (संयुक्त साइबर अपराध जांच सुविधा प्रणाली) का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ‘Cyber Commandos‘ कार्यक्रम और Suspect Registry का भी उद्घाटन किया और I4C के नए लोगो, विजन और मिशन का भी लोकार्पण किया। इस समारोह में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री बंडी संजय कुमार, केन्द्रीय गृह सचिव श्री गोविन्द मोहन, निदेशक आईबी, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कई सरकारी संगठनों के अधिकारी, विभिन्न बैंकों और वित्तीय मध्यस्थों, फिनटेक कंपनियों, मीडिया, साइबर कमांडो, NCC और NSS कैडेट शामिल हुए।

Cyber Crime

डिजिटल युग में  Cyber Crimeसुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर 2015 में स्थापित I4C आज एक मजबूत साइबर सुरक्षा स्तंभ बन चुका है। उन्होंने उल्लेख किया कि 2015 से 2024 के बीच I4C का विकास एक इनीशिएटिव से एक इंस्टीट्यूशन तक हुआ है। श्री शाह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में  Cyber Crimeसुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है और इसे केवल डिजिटल दुनिया तक सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने I4C जैसे प्लेटफॉर्म्स को साइबर खतरों से निपटने में महत्वपूर्ण बताया और सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलकर जागरूकता, समन्वय और साझा प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।

गृह मंत्री ने बताया कि आज I4C के तहत चार प्रमुख साइबर प्लेटफॉर्म्स का शुभारंभ किया गया है, जिनमें CFMC, Cyber Commandos, समन्वय प्लेटफॉर्म और Suspect Registry शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों की सीमाओं के बावजूद साइबर अपराधियों की कोई सीमा नहीं है, और इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर एक Suspect Registry की आवश्यकता थी। इससे साइबर अपराधों की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी।श्री शाह ने यह भी कहा कि I4C एक जनजागरूकता अभियान भी शुरू कर रहा है, जिसका लक्ष्य देश के 72 से अधिक टीवी चैनल्स, 190 रेडियो एफएम चैनल्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने राज्यों से इस अभियान से जुड़कर जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।

अंत में, गृह मंत्री ने कहा कि I4C ने अपनी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जैसे कि 1930 हेल्पलाइन नंबर का लॉन्च, 600 से अधिक एडवाइजरी जारी करना, और साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला की स्थापना। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में साइबर अपराध से लड़ाई में और अधिक प्रयास किए जाएंगे और सटीक रणनीतियों के साथ आगे बढ़ना होगा।

Share This Article
Leave a comment