बुलडोजर का दिमाग नहीं, जनता के हाथ में सत्ता की स्टेयरिंग: अखिलेश यादव का योगी पर पलटवार”

अखंड केसरी ब्यूरो :-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बुलडोजर” वाले बयान पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता, वो सिर्फ स्टेयरिंग से चलता है। यादव ने आगे कहा कि स्टेयरिंग जिस हाथ में होती है, वही दिशा तय करता है, लेकिन यह भी सच है कि जनता कब स्टेयरिंग बदल दे, कोई नहीं जानता। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता का चक्का जनता के हाथ में है और जब जनता चाहेगी, वह स्टेयरिंग बदल देगी। अखिलेश यादव का यह बयान सत्ता के इस्तेमाल और जनता के अधिकारों के बीच के समीकरण को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि लोकतंत्र में असली ताकत जनता के पास होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि सरकार को जनता की आवाज़ सुननी चाहिए, न कि सिर्फ बुलडोजर चलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment