अखंड केसरी ब्यूरो :- चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जयपुर ग्रामीण के जोबनेर स्थित ऐतिहासिक ज्वाला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में वार्षिक लक्खी मेले के दूसरे दिन भी देशभर से भक्त माता के दर्शन के लिए पहाड़ी पर पहुंच रहे हैं। अल सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं। श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर में अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित रहती है, जो भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है। मेले में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर पुजारियों और पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जबकि पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों को लगातार सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रखा गया है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं, जहां भक्तों को निशुल्क प्रसाद एवं जलपान की सेवा दी जा रही है।
ज्वाला माता मंदिर को कामनाप्रद सिद्ध पीठ के रूप में पूजा जाता है, जहां हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में प्रतिदिन मंगल आरती और संध्या आरती के दौरान शंख ध्वनि और नोबत बाजा की गूंज भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति कराती है। चारों ओर लहराते ध्वज और भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। जागरण और भजन संध्याओं से माहौल में भक्ति रस घुल गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि माता के दरबार में आकर उन्हें अपार शांति और सुख की अनुभूति होती है। मेले में शामिल स्थानीय पुजारी मनीष पाराशर और चेतन पाराशर ने बताया कि माता के चरणों में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सजग है।


