अखंड केसरी ब्यूरो :- जालंधर, 25 मार्च: पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तान समर्थित एक बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 नशा तस्कर, 3 ड्रग हवाला मनी के कूरियर और 3 हवाला कारोबार से जुड़े व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 372 ग्राम सोना, 4 लग्जरी गाड़ियां और 5 करोड़ 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। इसके अलावा, लगभग 100 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य 7 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जांच में सामने आया है कि यह मामला सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, जहां से नशीले पदार्थों की तस्करी और हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का अहम हिस्सा है और आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


