पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र; कहा- भारत आपके स्वागत के लिए उत्सुक

PM Modi to Sunita Williams: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है। मंगलवार (18 मार्च) को लिखे पत्र में कहा, आप हमारे दिलों के करीब हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर मिशन की सफलता के लिए शुभकानाएं दी है। पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया है। कहा-सुनीता विलियम्स भले ही हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के का यह पत्र सोशल मीडिया प्लेट फार्म X पर पोस्ट कर लिखा-पूरी दुनिया जब सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता और स्नेह व्यक्त किया है।

PM मोदी ने सुनीता को लेकर खत में क्या लिखा? 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स के नाम लिखे पत्र में कहा- आज एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मेरी मुलाकात हुई। उनसे हुई बातचीत के दौरान आपका नाम आया। हम सबको आप और आपके कार्यों पर गर्व है। भारत की जनता की ओर से मैं आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, अमेरिका की यात्रा के दौरान जब भी मैं राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडन से मिलता था, आपकी कुशलता और भलाई के बारे में जरूर पूछा।
  • पीएम मोदी ने लिखा- आपकी उपलब्धियों पर 1.4 अरब भारतीय को हमेशा गर्व रहेगा। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायक दृढ़ता और परिश्रम को रेखांकित किया है। आप भले ही हजारों मील दूर हैं, लेकिन हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- बोनी पंड्या निश्चित रूप से आपकी वापसी की प्रतीक्षा कर रही होंगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि स्व दीपकभाई की शुभकामनाएं भी आपके साथ हैं। 2016 में अमेरिका यात्रा के दौरान आपसे और दीपकभाई से हुई मुलाकात की यादें आज भी ताजा हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। देश की प्रतिष्ठित बेटी की मेजबानी करना हम सबके लिए गर्व की बात होगी। माइकल विलियम्स को भी मैं हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं। आपको और बैरी विलमोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं।

सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को हुई थीं रवाना

सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर यान से ISS ( इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) के लिए रवाना हुए थे। तकनीकी खराबी के चलते उनका यान अंतरिक्ष फंस गया, जिस कारण 9 महीने तक उन्हें वहां रुकना पड़ा। नासा ने सितंबर 2024 में स्टारलाइनर को बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस भेज दिया। ताकि, ISS पर अन्य यान लैंड कराए जा सकें।

9 माह बाद धरती पर वापसी 

सुनीता और विलमोर अब 9 माह बाद धरती पर लौट रहे हैं। मंगलवार शाम उनके साथ अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी आएंगे। इस मिशन को लेकर अमेरिका सहित दुनियाभर में उत्सुकता है और उस पल का बेसब्री से इंतजार, जब वो धरती पर कदम रखेंगी।

Share This Article
Leave a comment