PM Modi Delhi Rally: पीएम मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली में 4500 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने झुग्गियों में रहने वाले गरीबों के लिए बने सरकारी फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। इससे करीब 1675 परिवार लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। इसके साथ ही 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं चाहता तो अपने लिए आलीशान घर बनवा सकता था लेकिन मेरा सपना देश के गरीबों को पक्का मकान देना है। मैंने बीते दस साल में 4 कराेड़ गरीब परिवारों के लिए पक्के बनाए हैं। मेरा यही लक्ष्य है कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देना है।
गरीबों को सौंपी सरकारी फ्लैट्स की चाबियां
शुक्रवार दोपहर पीएम मोदी ने अशोक विहार में बने 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इसे स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने पांच लाभार्थियों को सरकार की ओर से बनाए गए अपार्टमेंट्स की चाबी का प्रतिरूप सौंपकर इस योजना का शुभारंभ किया। ये फ्लैट्स दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की इन-सीटू स्लम पुनर्विकास योजना के तहत बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स से हजारों गरीब परिवारों को घर का सपना पूरा होगा। इस योजना का मकसद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन देना है।
AAP की सरकार आपदा की सरकार है
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि AAP की सरकार आपदा की सरकार है। दिल्ली की सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले बैठे हैं। ये शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये लोग चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली के लोगों को आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज दिल्ली की हर गली कह रही है ‘आपदा को नहीं सहेंगे, इसे बदलकर रहेंगे। पीएम मोदी ने नारा देते हुए कहा कि आपदा को हटाना है और बीजेपी को लाना है।
कुछ बेईमान लोगों ने दिल्ली को धोखा दिया
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में दिल्ली ने कई मुश्किलें झेली हैं। अन्ना हजारे जी के नाम पर कुछ बेईमान लोगों ने दिल्ली को धोखा दिया। शराब के ठेकों में, बच्चों के स्कूलों में, और गरीबों के इलाज में घोटाले हुए। यहां तक कि प्रदूषण से लड़ने के नाम पर भी घोटाले हुए। अब दिल्ली के लोग जाग गए हैं। हर गली, हर बच्चा, हर नागरिक एक ही बात कह रहा है—”अब आपदा नहीं सहेंगे, बदलाव जरूर करेंगे।”
मैंने अपने लिए शीशमहल नहीं गरीबों के घर बनवाए
पीएम मोदी ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के लिए कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने के बाद कहा कि , “मैं भी शीश महल बनवा सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि हर गरीब को पक्का घर मिले। आप जब भी लोगों से मिलें, उनसे वादा करें कि झुग्गी में रहने वालों को पक्का घर मिलेगा। आज नहीं तो कल ये सपना जरूर पूरा होगा।”
आयुष्मान योजना लागू नहीं हो दे रही दिल्ली सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कि दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्र हैं। यहां दवाओं पर 80% तक की छूट मिलती है। 100 रुपए की दवा सिर्फ 15 रुपए में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज देना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली की आपदा वाली सरकार इसे लागू नहीं कर रही। इससे दिल्ली वालों को ही नुकसान हो रहा है।
दिल्ली सरकार ने विकास पर रोक लगा दी है
पीएम ने कहा कि राजधानी में बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, और कॉलेज केंद्र सरकार ही बना रही है। लेकिन दिल्ली सरकार ने विकास पर रोक लगा दी है। छठ पूजा के बारे में पूछने पर लोगों ने कहा कि यमुना नदी की हालत इतनी खराब है कि पूजा मोहल्लों में करनी पड़ी। उन्होंने कहा, “इन लोगों को शर्म नहीं आती।”
अशाेक विहार में इमरजेंसी के दिनों में अंडरग्राउंड रहा
पीएम ने नई परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि इनमें गरीबों के घर, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने कहा, “झुग्गी वालों को पक्का घर मिल रहा है। किराए के घर की जगह अपना घर मिल रहा है। यह एक नई शुरुआत है। मैं उन माताओं और बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी नई जिंदगी शुरू हो रही है।”प्रधानमंत्री ने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए बताया कि आपातकाल के समय वे अंडरग्राउंड आंदोलन का हिस्सा थे। उस दौरान अशोक विहार उनका ठिकाना था। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश विकसित भारत बनाने में जुटा है।”
स्वाभिमान अपार्टमेंट गरीबों की गरिमा बढ़ाने की दिशा में अहम
स्वाभिमान अपार्टमेंट पर पीएम ने कहा कि हर नागरिक के पास पक्की छत हो, यह सरकार का संकल्प है। भाजपा सरकार झुग्गियों को पक्के घरों में बदल रही है। दो साल पहले कालकाजी में 3 हजार से ज्यादा घरों का उद्घाटन हुआ। अब 1,500 और घरों की चाबियां दी गई हैं। यह गरीबों के स्वाभिमान और गरिमा को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।
आर्थिक लिहाज से बेहद अहम होगा यह साल
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 देश के विकास की अनेक संभावनाएं लेकर आ रहा है। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमिक पावर बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारी उम्मीद है कि इस वर्ष हमारी आर्थिक प्रगति और तेजी से होगी। आज दुनिया में भारत राजनीतिक और आर्थिक स्टेबलिटी का प्रतीक बन रहा है। यह साल भारत की अंतरराष्ट्री छवि को और मजबूत करेगा। यह साल भारत को दुनिया में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिहाज से भी अहम होगा। देश के युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में तेजी आएगी और एंटरप्रेन्योरशिप को आगे बढ़ाया जाएगा। कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनेंगे। यह महिलाओं की अगुवाई के लिहाज से भी बेहद अहम होगा।
द्वारका में CBSE बिल्डिंग का उद्घाटन
पीएम मोदी ने द्वारका में सीबीएसई की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया। इस परियोजना पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह इमारत पर्यावरण अनुकूल है और हरित भवन परिषद (IGBC) की प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त है। इसमें ऑफिस, ऑडिटोरियम, और डेटा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
दो शहरी पुनर्विकास प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
प्रधानमंत्री माेदी ने दो प्रमुख शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय योजना शामिल हैं। सरोजिनी नगर की परियोजना में 28 टावर और 2500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। इन परियोजनाओं से दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी को नई सौगात
पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपए की लागत से तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें सूरजमल विहार, द्वारका और नजफगढ़ के परिसर शामिल हैं। यह परियोजनाएं छात्रों को उच्च शिक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। अब सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी राजधानी में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है।