अखंड केसरी ब्यूरो :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रिया पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स (X) अकाउंट के माध्यम कहाँ है कि “वियना पहुंच चूका हूँ, ऑस्ट्रिया की यह यात्रा महत्वपूर्ण है। हमारे राष्ट्रों को साझी मूल्यों और एक बेहतर प्लैनेट के प्रति प्रतिबद्धता से जोड़ा गया है। चांसलर कार्ल नेहमर के साथ बातचीत सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार है, भारतवंशियों से संवाद भी करेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया की यात्रा पर वियना पहुंच गए हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन और चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि पिछले 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की यह पहली यात्रा है।
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब होटल पहुंचे तो बड़ी संख्या में भारतवंशियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। इस अनमोल क्षण का साक्षी बच्चे भी बने जो अपने अभिभावकों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात के लिए होटल पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना की यात्रा करेंगे। दोनों देशों के बीच राजयनिक संबंधों के 75 साल हो चुके हैं। वहीं बीते 40 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का दौरा ऑस्ट्रिया में हो रहा है। व्यापार-तकनीक-सतत विकास के क्षेत्र में दोनों ही देशों के संबंध मज़बूत है। ऑस्ट्रिया में करीब 31 हज़ार प्रवासी दोनों देशों के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है।


