अखंड केसरी ब्यूरो (प्रसार भारती):- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में उत्तरप्रदेश की 14, महाराष्ट्र 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा तथा बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक- एक सीट पर वोट डाले जायेंगे। मतदान सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।


