अखंड केसरी ब्यूरो :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरे दुख के साथ शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रतन टाटा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी एक महान दूरदर्शी व्यवसायी नेता, दयालु व्यक्ति और असाधारण मानव थे, जिनका योगदान भारत के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यावसायिक समूह टाटा संस को अपने अद्वितीय नेतृत्व से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, लेकिन उनकी भूमिका सिर्फ व्यापार और उद्योग तक सीमित नहीं रही। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने समाज को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए।
उनकी विनम्रता, उदारता और दूसरों की मदद करने की भावना ने उन्हें करोड़ों लोगों का प्रिय बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व ने भारतीय उद्योग को नई दिशा दी, और उनके मानवीय मूल्यों ने समाज के हर वर्ग के लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। वे सिर्फ एक सफल उद्योगपति नहीं थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी थे, जिन्होंने देश के विकास और समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रतन टाटा जी का योगदान सिर्फ व्यापारिक दुनिया तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने देश के स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीकी विकास में भी अपनी अमूल्य सेवाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रतन टाटा जी की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना एक सच्चे नेता का कर्तव्य है।


