अखंड केसरी (अंकित भास्कर):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत कल एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामामंडी इलाके में नशे के कारोबार से जुड़ी एक अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया था और इसे नशे के धंधे से अर्जित धन से बनाया गया था। पुलिस कमिश्नर जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम को सूचना मिली थी कि कुख्यात नशा तस्कर राजन उर्फ नजर, पुत्र दीपक अरोड़ा, निवासी बाबा बुढ़ा जी नगर, जालंधर, जो इस समय जेल में बंद है, ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया है। जांच में सामने आया कि यह संपत्ति नशे के कारोबार से अर्जित पैसों से बनाई गई थी। इसी के तहत पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त निर्माण को जमींदोज कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजन उर्फ नजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत कुल 9 मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई न केवल अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने का प्रयास है, बल्कि उन वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने की भी एक बड़ी पहल है जो नशा तस्करी को बढ़ावा देते हैं। जालंधर पुलिस लगातार इस तरह के अवैध निर्माणों और नशे के कारोबार से जुड़े परिसरों पर शिकंजा कस रही है। इससे पहले इसी महीने भर्गो कैंप और रामामंडी में भी ऐसे ही अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया था, जो नशे के अवैध कारोबार से जुड़े थे।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि “यह केवल इमारतों को गिराने की कार्रवाई नहीं है, बल्कि उन अवैध नेटवर्क को खत्म करने की रणनीति है जो नशे के कारोबार को जीवित रखते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ तस्करों को गिरफ्तार करना नहीं, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों और नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और नशामुक्त समाज बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यह अभियान केवल पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को नशे के जाल से बचाया जा सके।


