रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: काशी के विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे मुख्य पुजारी

कौन हैं लक्ष्मीकांत दीक्षित?
लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हैं। सांगवेद महाविद्यालय की स्थापना काशी नरेश के सहयोग से की गई थी। पंडित लक्ष्मीकांत की गिनती काशी में यजुर्वेद के अच्छे विद्वानों में होती है।उन्हें पूजा पद्धति में भी महारत हासिल है. लक्ष्मीकांत दीक्षित ने वेद और अनुष्ठानों की दीक्षा अपने चाचा गणेश दीक्षित भट्ट से ली थी। पंडित लक्ष्मीकांत के पूर्वज मशहूर पंडित गागा भट्ट भी हैं, जिन्होंने 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराया था। लक्ष्मीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में 121 पंडितों की टीम 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान करा रहे हैं। इस टीम में काशी के 40 से अधिक विद्वान शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment