उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार(13 जनवरी) से महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। सुबह सवेरे शाही स्नान के साथ इसकी शुरुआत हुई। सुबह 8 बजे तक 60 लाख लेगों ने डुबकी लगाई जानें इस बार के कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के स्वागत के क्या हैं इंतजाम।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार(13 जनवरी) से महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा के पहले शाही स्नान के साथ हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। । सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके थे, और दिनभर में यह संख्या एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। इस आयोजन में जर्मनी, ब्राजील, रूस सहित 20 देशों के विदेशी भक्त शामिल हो रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। सुरक्षा के लिए 60,000 पुलिसकर्मी, कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की निगरानी है। पहली बार, अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो 24 घंटे पानी के अंदर गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नाव पर चौकी बनाई है। यह कुंभ के दौरान सभी घाटों का चक्कर लगा रहा है। इस पर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
बड़ी संख्या में शामिल हो रहे विदेशी भक्त
महाकुंभ में शामिल हुए विदेशी भक्त भी सनातन की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। रूस से आई एक महिला ने कहा, “भारत की आस्था देखकर मैं भावविभोर हूं।” दक्षिण अफ्रीका से आए एक श्रद्धालु ने इस अनुभव को “अद्वितीय और प्रेरणादायक” बताया। यह आयोजन न केवल भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव है।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के शुभारंभ पर ट्वीट करते हुए कहा, “महाकुंभ भारतीय संस्कृति की महानता और आस्था का अद्वितीय उत्सव है। सभी श्रद्धालुओं के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह पर्व भारतीय परंपराओं और अध्यात्म की भव्यता को दर्शाता है।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से एक बयान जारी करते हुए कहा, “महाकुंभ 2025 एक भव्य और दिव्य आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की हैं। मैं सभी भक्तों का स्वागत करता हूं।”
गूगल ने पेश किया है खास फीचर
गूगल ने कुंभ मेला पर एक खास फीचर पेश किया है। महाकुंभ टाइप करते ही स्क्रीन पर गुलाब के पंखुरियों की बारिश होने लगती है। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ में पहुंचे हैं। आइए जानते हैं महाकुंभ में कैसा है श्रद्धालुओं और संतों का उत्साह। क्या हैं इंतजाम और क्या रहने वाला है खास। बता दें कि इस बार के महाकुंभ में 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्रों की यह स्थिति अमृत लाभ और पुण्य प्राप्ति का अवसर प्रदान करती है। संगम में स्नान करने का यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है।
हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल
4 साल के अंतराल पर होने वाले महाकुंभ में देश विदेश से दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे भव्य बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों बारिश की जाएगी। पर्यटकों के लिए सस्ती हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयाेजल होगा। साथ ही मेले की सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं।
सबसे पहले जूना अखाड़ा के संतों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के पहले शाही स्नान में सबसे पहले जूना अखाड़ा ने डुबकी लगाई। परंपरा के अनुसार, शाही स्नान में शुरुआत साधु-संतों और अखाड़ों के स्नान से होती है। जूना अखाड़ा के नागा साधु, भव्य शोभायात्रा के साथ संगम तट पर पहुंचे। उनके बाद दूसरे प्रमुख अखाड़ों ने क्रमवार स्नान किया। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अखाड़ों के इस पवित्र स्नान को देखकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
श्रद्धालुओं पर गुलाब की पुष्प वर्षा
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के स्वागत का खास इंतजाम किया गया है। पूरे 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा होगी। इस आयोजन को खास बनाने के लिए उद्यान विभाग ने हर स्नान पर्व के लिए 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की है। कुंभ मेला प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि इस पहल का मकसद श्रद्धालुओं को दिव्य और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। गुलाब की पंखुड़ियों से संगम क्षेत्र और अधिक सुंदर और आध्यात्मिक रूप में नजर आएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नाव पर पुलिस चौकी बनाई है। इसे फ्लोटिंग पुलिस चौकी कहा जा रहा है।
पहला शाही स्नान आज, सुबह मुहूर्त है
पवित्र अवसर आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहला शाही स्नान हो रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, यह तिथि 13 जनवरी सुबह 5:03 बजे शुरू होकर 14 जनवरी रात 3:56 बजे तक रहेगी। इसके बाद पांच और शाही स्नान होंगे। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि जैसे पवित्र अवसरों पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। हर स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इन आयोजनों का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से है।
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 में दुनिया भर से 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पहले शाही स्नान से पहले संगम के तट पर लाखों श्रद्धालु जुट चुके हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपने पापों से मुक्ति की कामना कर रहे हैं। सोमवार सुबह से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस विशाल आयोजन की सफलता के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से मेले की निगरानी की जा रही है।
हेलिकॉप्टर राइड का अनोखा अनुभव
पर्यटकों को प्रयागराज के अद्भुत नजारों का अनुभव देने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है। पहले इसका किराया 3,000 रुपए था, लेकिन अब इसे घटाकर 1,296 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। यह राइड 7-8 मिनट तक चलेगी, जिसमें पर्यटक महाकुंभ मेले की भव्यता को आसमान से देख सकेंगे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह पहल पर्यटकों को यादगार अनुभव देने के लिए की गई है। हेलिकॉप्टर राइड न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि मेले की लोकप्रियता को भी बढ़ाएगी।
हेलिकॉप्टर राइड के लिए करें ऑनलाइन बुकिंग
महाकुंभ की हेलिकॉप्टर राइड का टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके लिए पर्यटक www.upstdc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं। राइड्स भारत सरकार के पवन हंस उपक्रम द्वारा संचालित होंगी। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और एडवेंचर गेम्स की भी व्यवस्था की गई है। 24 से 26 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में पर्यटकों को भरपूर आनंद मिलेगा।
देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
40 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संस्कृति मंत्रालय ने कुंभ मेले में ‘कलाग्राम’ नामक सांस्कृतिक स्थल बनाया है, जहां देश के प्रसिद्ध गायक जैसे कैलाश खेर, शंकर महादेवन, और कविता कृष्णमूर्ति अपनी प्रस्तुति देंगे। 16 जनवरी को शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे। वहीं, समापन के अवसर पर 24 फरवरी को मोहित चौहान दर्शकों को अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध करेंगे। यूपी दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके साथ ही दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।