अखंड केसरी ब्यूरो :-बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नए साल के पहले दिन बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला के पास सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 8 आईईडी को बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन और बासागुड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल नियमित गश्त के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों की तलाशी कर रहे थे, तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाए गए विस्फोटकों का पता चला। सुरक्षाबलों ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरे इलाके की गहन तलाशी की, जिससे कुल 8 आईईडी का पता चला। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।
2501011038199656_20250101120357_1