शीश महल’ विवाद: PM आवास के बाहर पहुंचे AAP नेता, सौरभ भारद्वाज बोले – ‘तेरा घर, मेरा घर’ की बहस खत्म करने आए हैं

अखंड केसरी ब्यूरो:-दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी द्वारा लगाए गए ‘शीश महल’ के आरोपों के बीच आज सुबह दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह प्रधानमंत्री आवास के बाहर पहुंचे। दोनों नेताओं ने कहा कि वे इस विवाद को समाप्त करने के लिए यहां आए हैं, ताकि जनता खुद देख सके कि किसका आवास कैसा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम यहां ‘तेरा घर, मेरा घर’ की इस बहस को समाप्त करने के लिए आए हैं। हमने कहा था कि जनता को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास दोनों को दिखाया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इसलिए हम यहां पहुंचे हैं।” हालांकि, उन्हें प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

यह पूरा घटनाक्रम तब शुरू हुआ, जब बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर महंगे खर्चे के आरोप लगाए और इसे ‘शीश महल’ बताया। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री आवास पर सवाल उठाए जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री आवास भी जनता को दिखाया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है, और सौरभ भारद्वाज तथा संजय सिंह का यह कदम इसी राजनीतिक तकरार का हिस्सा माना जा रहा है। AAP ने इस पूरे मामले को एक साजिश करार दिया है और इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है।

Share This Article
Leave a comment