जालंधर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री भोलेबाबा मंदिर बस्ती नौ में से दिव्य एवं विशाल प्रभातफेरियों का आयोजन 14 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। उसु के उपलक्ष्य में आज मन्दिर प्रांगण से पहली प्रभातफेरी निकाली गई। जिसका शुभारंभ कांचको द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर तथा मनमोहन ठकुराल द्वारा गणेश वंदना कल किया गया।
पंडित प्रमोद कुमार तिवारी ने भक्तों को महाशिवरात्रि के बारे जानकारी देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर, कई शहरों और गांवों में प्रभातफेरी निकाली जाती है, जिसमें लोग भगवान शिव की पूजा और आराधना करते हुए शहर की सड़कों पर निकलते हैं।
इस अवसर पर शिवभक्तों ने भक्ति रस में सराबोर हो कर आस्था के सागर में डुबकियां लगाई । शिव भक्तों ने भाव विभोर होकर लोग भगवान शिव के भजन और कीर्तन गाते हुए प्रभातफेरी में भाग लिया।
इलाके के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए प्रभातफेरी बस्ती मिट्ठू में करनैल सिंह के घर पहुंची जहां करनैल सिंह के परिजनों ने प्रभातफेरी का स्वागत पूरी निष्ठा एवं श्रद्धाभाव से पुष्प वर्षा कर किया । मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन गायन किया गया । तत्पश्चात परिवार द्वारा विशाल लंगर का आयोजन संगत के लिए किया गया।
पहली प्रभातफेरी में मंदिर की समूह संगत ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा भोलेबाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।


