कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ! चक्रवाती तूफान ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में 5 दिनों तक रहेगा कोहरा!

नई दिल्लीःमौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के चलते केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां अगले चार दिनों तक तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय इलाके में भी मौसम बदलने की संभावना है. वहीं देश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और लखनऊ में आगामी पांच दिनों तक कोहरा बढ़ने वाला है.

 

पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

Share This Article
Leave a comment