देश-विदेश से ठाकुर श्री बांकेबिहारी को राखियों का सैलाब, वृन्दावन में रक्षाबंधन का अद्भुत नजारा**

अखंड केसरी ब्यूरो :-रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मथुरा के वृन्दावन स्थित ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में इस वर्ष एक अनूठा नज़ारा देखने को मिला। देश-विदेश की बहनों ने अपने प्यारे भैया बांकेबिहारी के लिए बड़ी संख्या में राखियां भेजीं। यह संख्या 10,000 से भी अधिक रही, जिसमें बहनों ने अपनी-अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद मांगा। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के सेवायत प्रहलाद गोस्वामी ने बताया कि डाक और कोरियर के माध्यम से निरंतर देश-विदेश से राखियां और रक्षाबंधन सामग्री मंदिर पहुंच रही हैं। इन राखियों के साथ बहनों द्वारा भेजी गईं भावभीनी और नेहभरी पातियां भी शामिल हैं, जिनमें वे भगवान श्रीकृष्ण से अपने जीवन की खुशियों और समृद्धि की प्रार्थना कर रही हैं। वृन्दावन के भागवताचार्य रामविलास चतुर्वेदी का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, और इस साल यह और भी भव्य रूप में देखने को मिली। बहनें अपने भाई के रूप में ठाकुर जी को राखी बांधकर उनसे सुरक्षा और स्नेह की उम्मीद करती हैं।

Share This Article
Leave a comment