दो बार कांपी धरती, घरों से बाहर निकल आए लोग

Earthquake: गुजरात के कच्छ में भूकंप के दो झटके

 गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को धरती दो बार कांपी जिससे लोग घबराकर बाहर निकल आए. हालांकि दोनों भूकंप हल्की तीव्रता के थे और इसमें किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार ( 11 मार्च) को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिससे इलाके में हलचल मच गई. गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार पहला झटका सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 दर्ज की गई. इसका केंद्र जिले के रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था. इससे एक मिनट पहले ही 2.8 तीव्रता का एक और भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में स्थित था.

भूकंप के झटकों के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. फिर भी प्रशासन की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. स्थानीय लोगों को भी एक्टिव रहने की सलाह दी गई है और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

कच्छ में भूकंप का गंभीर खतरा

कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ वाले क्षेत्रों में आता है. यहां अक्सर हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जाते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार ये इलाका भूकंपीय रूप से संवेदनशील है जिससे यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.

2001 के विनाशकारी भूकंप में 13,800 लोगों की गई थी जान

गौरतलब है कि जनवरी 2001 में कच्छ जिले में आए विनाशकारी भूकंप में 13,800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस भूकंप से जिले के कई कस्बों और गांवों में व्यापक स्तर पर संपत्ति का नुकसान हुआ था. प्रशासन लगातार इलाके की भूकंपीय एक्टिविटी पर नजर रखे हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके.

Share This Article
Leave a comment