बीकानेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को केंद्रीय जेल से धमकी देने के मामले में जेल में बंद कैदी आदिल को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे ज़ब्त कर लिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद राजस्थान जेल विभाग के एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने बीकानेर केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजीपी ने कई अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में जेल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजीपी ने चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि एक पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कैदी को जेल में मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे, जिससे उसने सीएम को धमकी दी थी।
एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने जेलों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई और प्रदेशभर की जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 800 नए जेल प्रहरियों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल होमगार्ड और अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद ली जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल और बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।


