“उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से पहले वनाग्नि से जंगलों को हो रहा है नुकसान, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई 18 नई घटनाएं”

अखंड केसरी ब्यूरो:-उत्तराखंड के जंगलों में आग की भयावह स्थिति बनी हुई है, जिससे वन संपदा को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में वनाग्नि की 18 नई घटनाएं दर्ज की गयी हैं। इसके चलते करीब 22 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हो गए हैं।

जंगलों में लगी आग से अब तक प्रदेश में चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है और पांच लोग जख्मी हो गए हैं। वनाग्नि के नए मामले में कुछ व्यक्तियों ने जंगल में आग लगाने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करेगी।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जंगलों में आग बुझाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने लोगों से जंगलों में आग लगाने से बचने की अपील की है।

Share This Article
Leave a comment