अखंड केसरी ब्यूरो:– तीर्थराज प्रयाग में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीसरा अमृत स्नान पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ आरंभ हो चुका है। आज सुबह 5:00 बजे से ही संगम तट पर भक्तों और संतों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां सभी अखाड़े अपने निर्धारित क्रम के अनुसार पूरे शान और शौकत के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं। नागा साधुओं की टोली हर-हर गंगे और जय गंगा मइया के जयघोष के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगा रही है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और दिव्य हो गया है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामानंद गिरी ने अमृत स्नान के महत्व को बताते हुए कहा कि इस पुण्य अवसर पर स्नान करना मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर तीसरा अमृत स्नान पूर्ण आस्था और भक्ति भाव के साथ संपन्न किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आत्मिक और आध्यात्मिक शुद्धि प्राप्त कर सकें। इस विशेष अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त संगम तट पर एकत्रित हुए हैं और पुण्यलाभ प्राप्त करने के लिए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। शासन और प्रशासन ने भी कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्थाएं कर रखी हैं, जिससे स्नान पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके। संगम क्षेत्र में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, और पूरे माहौल में आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति की लहरें प्रवाहित हो रही हैं।


