शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान ने रायपुर से शाहरूख खान की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी। धमकी 5 नवंबर को दी गई थी, लेकिन मामला अब मुंबई पुलिस की टीम की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने करोड़ों रुपये मांगे गए। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो तुरंत पैसे दें। इस धमकी के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
पुलिस ने ट्रेस किया कॉल
बताया जा रहा है कि आरोपी ने धमकी देने के बाद अपना फोन स्वीच ऑफ कर लिया था। मुंबई पुलिस ने इस कॉल ट्रेस किया तो पता चला कि धमकी भरा यह फोन नंब रायपुर का है। मुंबई पुलिस ने तुरंत अपनी टीम को रायपुर भेजा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम आरोपी से पंडरी थाने में पूछताछ कर रही है।
बढ़ाई जा सकती है शाहरुख की सुरक्षा
इस धमकी के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकता है। शाहरुख के बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिकेड लगाए थे। शाहरुख अपने बॉडीगार्ड के साथ हर जगह जाते हैं। अब शाहरुख खान को ज्यादा सुरक्षा देने पर भी विचार किया जा रहा है।
सलमान खान को भी मिल रही हैं धमकियां
सलमान खान को भी पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद सलमान को Y प्लस सुरक्षा दी गई है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर पुलिस की तैनाती भी की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान के यात्रा के दौरान भी उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं।
शाहरुख को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकी मिली हो। पिछले साल शाहरुख की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं। तब शाहरुख ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी।


