पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अखंड केसरी ब्यूरो :- पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,, देर रात को नाके लगाकर आने जाने वाले लोगों और वाहनों की सुरक्षाबलों की तरफ से की जाती है कड़ी जांच,पहचान पत्रों को देखने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाता है

जम्मू क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमले और आंतकी गतिविधियों में आईं तेजी को देखते सीमावर्ती पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है जिसके चलते भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे जलास गांव में पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से देर रात नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों और लोगों की जांच की जाती है ।जांच करने के साथ ही वाहनों में सवार यात्रियों के पहचान पत्र देखने के बाद पूरी तस्सली करने के उपरांत ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जाता है। गोरतलब है कि नियंत्रण रेखा के उसे पार से लगातार आतंकियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास किए जाते हैं। वहीं जिले में मौजूद आतंकवादियों द्वारा अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने के प्रयास किए जाते हैं जिसको देखते हुए इस प्रकार के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि एक तरफ नागरिकों का मनोबल बना रहा और वहीं दूसरी तरफ आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम बनाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment