दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ी मुश्किलें: केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एक और एफआईआर, 18 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 18 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर पहले से ही कथित शराब घोटाले का मामला चल रहा है। वो शराब घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं अब उनके खिलाफ एक नए मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाने के मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन की शिकायत को लेकर FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।

जनता के पैसों का किया दुरुपयोग

जानकारी के अनुसार,दिल्ली में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने में जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में दिल्ली कोर्ट ने 11 मार्च को अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने कहा था ‘इस अदालत की राय है कि CRPC की धारा 156 (3) के तहत ये आवेदन स्वीकार करने योग्य है। इसके अनुसार संबंधिंत थाना प्रभारी को दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम, 2007 की धारा-3 और मामले से जुड़े दूसरे अपराधों के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाते हैं।’

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि साल 2019 में एक शिकायत में आरोप लगाया गया था, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल, मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की तत्कालीन पार्षद नितिका शर्मा ने क्षेत्र में कई अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाकर जनता का पैसा बर्बाद किया है।

Share This Article
Leave a comment