विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जायेंगे

जयपुर, 5 मार्च : राजस्थान विधानसभा में आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और जल संसाधन तथा इंदिरा गांधी नहर विभाग की अनुदान मांगों पर गहन चर्चा होगी। इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच बहस होने की संभावना है, जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं, जल संरक्षण उपायों और नहर प्रणाली के सुचारू संचालन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इससे पहले, कल सदन में उच्च शिक्षा विभाग की 25 अरब 85 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित किया गया था। इस पर हुई बहस के जवाब में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण, रोजगारपरक और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार विकसित राजस्थान के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है, जिसमें उच्च शिक्षा का अहम योगदान रहेगा। आज की चर्चा में जल संसाधनों के प्रभावी उपयोग, पानी की आपूर्ति में सुधार और नहर तंत्र को अधिक कुशल बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

Share This Article
Leave a comment