उत्तराखंड : मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का येला अलर्ट जारी किया

अखंड केसरी ब्यूरो :- मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का येला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 15 और 16 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर कुमाऊं के अधिकांश जिलों में अधिक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि आज 15 और कल 16 जुलाई को प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि 17 और 18 जुलाई को भी प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Share This Article
Leave a comment